नई दिल्ली, 18 मार्च, (वीएनआई) राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज तमिलनाडु से छह और बिहार से पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
बिहार में पांच सीटों पर चुनाव था और पांच ही उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था, वहीं तमिलनाडु में भी छह सीटों पर छह ही उम्मीदवार थे। ऐसे में सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। बिहार से उम्मीदवारों में जदयू से हरिवंश नारायण सिंह (उपाध्यक्ष, राज्यसभा) और रामनाथ ठाकुर, भाजपा से विवेक ठाकुर, वहीं राष्ट्रीय जनता दल से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्र धारी सिंह राज्यसभा गए हैं। वहीँ तमिलनाडु से डीएमके से त्रिची शिवा, एनआर एलंगो और एंथियूर सेलवराज राज्यसभा गए हैं। एआईएडीएमके से एम थंबीदुरई और के पी मुनुसामी और तमिल मनीला कांग्रेस के नेता जी के वासन को राज्यसभा के लिए चुना गया है।
इसके आलावा हरियाणा, पश्चिम बंगाल में भी राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। हरियाणा से राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार राम चंदर जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। वहीँ पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों के लिए चार टीएमसी उम्मीदवार और एक सीपीआईएम उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। गौरतलब है 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 मार्च को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी।
No comments found. Be a first comment here!