श्रीनगर, 06 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के पू्र्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला रविवार के बाद आज श्रीनगर में अपने घर के बाहर मीडिया के सवालों पर कहा कि जब उनको घर से बाहर आने नहीं दिया गया तो वो कैसे बाहर आते।
फारुक अब्दुल्ला ने 370 हटाए जाने पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि जिस भारत पर मेरा विश्वास था ये वो भारत नहीं है। मेरा विश्वास लोकतांत्रिक भारत में था ना कि इस नए भारत में। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार ने उनको नजरबंद किया, घर से बाहर नहीं जाने दिया गया। यहां तक कि अस्पताल भी नहीं जाने दिया गया।
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जब मैंने गृह मंत्री का बयान सुना कि मैं हिरासत में नहीं हूं, तो मैं बाहर आया। मैं देश से कहना चाहता हूं कि मुझे नजरबंद किया गया था। मैं घर से निकल नहीं सकता था, कहीं जा नहीं सकता था।उन्होंने कहा कि गृहमंत्री झूठे हैं। उन्होंने कहा दरवाजे खुलेंगे तो लोग बाहर आएंगे, हम कोर्ट जाएंगे अपनी लड़ाई लड़ेंगे।
No comments found. Be a first comment here!