नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस से कुलभूषण जाधव मामले पर मिली बड़ी जीत के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आईसीजे के फैसले की जानकारी दी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'हम एक बार फिर से पाकिस्तान से कहते हैं कि वह कुलभूषण यादव को रिहा कर दे। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में जाधव के परिवार साहस की तारीफ की और सदन एवं पूरे राष्ट्र की ओर से एकजुटता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इस संवेदनशील मुद्दे पर भारत की जीत से पूरा सदन खुश होगा, यह निश्चित है। इसमें कोई शक नहीं कि सदन जाधव के परिवार के साथ पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में साहस की मिसाल पेश की है। हमारा आश्वासन है कि सरकार जाधव की सुरक्षा के लिए आगे भी कठिन प्रयास करती रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!