नई दिल्ली, 21 अप्रैल (वीएनआई ) : वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान हुए और दुनिया भर की टी-20 लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर किरोन पोलार्ड ने बीते बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया।
पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से अपने सन्यास का ऐलान किया। गौरतलब है भारत में जारी आईपीएल के दौरान पोलार्ड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना सभी हैरान करने वाला है, क्योंकि इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पोलार्ड वेस्टइंडीज का अहम हिस्सा माने जा रहे थे। लेकिन पोलार्ड के इस निर्णय ने क्रिकेट जगत को हैरान सा कर दिया है।
वर्ष 2007 में वेस्टइंडीज के लिए पदार्पण करने वाले पोलार्ड ने अबतक खेले 123 एकदिवसीय मैचों में 3 शतक और 15 अर्द्धशतक की मदद से 2706 रन बनाये है। साथ ही उन्होंने 55 विकेट विकेट भी लिए है। वहीं खेले 101 टी20 मैच में उन्होंने 6 अर्धशतक की मदद से 1569 रन बनाये है, जिसम उन्होंने 42 विकेट भी लिए हैं। खेले। वहीं उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी। हालाँकि उन्होंने अपने 15 साल के करियर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला। जबकि पोलार्ड को आईपीएल और बिग बेस लीग से अधिक पहचान मिली है।
No comments found. Be a first comment here!