नई दिल्ली, 05 मई, (वीएनआई) जिला निर्वाचन आयोग ने मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नोटिस जारी किया गया।
निर्वाचन आयोग ने यह नोटिस उन्हें चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के रोक के बावजूद प्रचार करने को लेकर दिया गया है। आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। वहीं प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि वह नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने आयोग के बैन का कोई उल्लंघन नहीं किया। गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर दिए विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया था।
No comments found. Be a first comment here!