बेंगलुरु, 03 सितम्बर, (वीएनआई) कर्नाटक निकाय चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी इयातुल्लाह खान की जीत का जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं पर एसिड अटैक में अभी तक 8 लोगों के जख्मी होने की खबर है।
गौरतलब है कर्नाटक निकाय चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि बीजपी दूसरे स्थान पर है। वहीं, निकाय चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न मनाया जा रहा है। एक जानकारी के अनुसार तुमकुर में उस वक्त पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया जब वो जीत का जश्न मनाने के लिए एकट्ठा हुए थे। वहीं, एसिड अटैक में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि हमला करने के पीछे किसका हाथ है।
गौरतलब है कि कर्नाटक के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस सबसे आगे है वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है। कर्नाटक के 102 शहरी निकायों के 2664 वार्डों के लिए 31 अगस्त को वोटिंग हुई थी इसमें अब तक 2267 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। अब तक घोषित नतीजों में कांग्रेस पार्टी 846 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है। बीजेपी ने 788 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार चला रही जेडीएस ने 307 सीटों पर जीत हासिल की है।
No comments found. Be a first comment here!