नई दिल्ली, 21 सितम्बर, (वीएनआई) संसद के मानसूत्र सत्र के आज आठवें दिन राज्यसभा के सभापति ने कल राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के 8 सांसदों को निलंबित कर दिया है।
सभापति ने रविवार की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था, कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका, माइक को तोड़ दिया, रूल बुक को फेंका गया, इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं, उपसभापति को धमकी दी गई, उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और मर्यादा की सारी हदें पार कर दी गईं। इन सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित किया गया है, निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं।
गौरतलब है कि राज्यसभा में कल कृषि से जुड़े दो विधेयकों के पास होने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया, टीएमसी सांसद ने रूल बुक फाड़ दी और उपसभापति के सामने लगे माइक को भी तोड़ने की कोशिश हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!