मुंबई, 25 जून (वीएनआई) प्रवर्तन निदेशालय ने आज महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर छापेमारी की।
एनसीपी नेता अनिल देशमुख के घर ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में हो रही है। ईडी के अधिकारी आज सुबह अनिल देशमुख के घर पहुंचे। इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्होंने छापेमारी शुरू की। वहीं बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को देशमुख के घर के बाहर तैनात रहे, ताकी कार्रवाई में कोई खलल ना पड़े। हालाँकि छापेमारी में क्या मिला है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है ईडी की टीम देशमुख और उनके कर्मचारियों से पूछताछ भी कर सकती है। गौरतलब है इससे पहले उनके तार एंटीलिया केस से भी जुड़े थे, जब मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने उन्हें आरोपी सचिन वाजे का खास बताया था।