नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की स्थिति दुनिया के बाकी देशों से काफी बेहतर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन की 90वीं जयंती समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन भाषण के दौरान कहा लॉकडाउन की वजह से सरकार और लोगों द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में कई पहल की गईं, भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। भारत में रिकवरी रेट बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा, हमने दिल्ली के आरामदायक सरकारी कार्यालयों से नहीं बल्कि जमीनी तौर पर लोगों से मिले फीडबैक के बाद फैसले लिए हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पहले साल की शुरुआत में कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में वायरस का प्रभाव बहुत गंभीर होगा। लेकिन लॉकडाउन के चलते किए गए उपायों से भारत की स्थिति अन्य देशों से बेहतर है।
गौरतलब है इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से मार थोमा चर्च के कई अनुयाइयों ने हिस्सा लिया है।