नई दिल्ली, 27 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग ने पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर को कहा गया है कि गौतम गंभीर के खिलाफ बिना अनुमति चुनावी रैली आयोजित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करें। गौरतलब है गौतम गंभीर पर बिना अनुमति जंगपुरा में जनसभा कर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। उन्होंने 25 अप्रैल को दिल्ली के जंगपुरा में यह रैली की थी। वहीं इससे पहले गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशा ने दो वोटर आईडी कार्ड होने की भी शिकायत की है।
No comments found. Be a first comment here!