नई दिल्ली, 25 मार्च, (वीएनआई) वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 12000 न्यूनतम आय स्कीम की घोषणा को धोखा बताया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जेटली ने कहा कि मोदी सरकार कल्याणकारी योजनाओं पर किए गए खर्च से लोगों को सालाना 1,06,800 रुपये का फायदा मिल रहा है। इसके ऊपर कांग्रेस लोगों को 72,000 रुपये देने का वादा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और खाद्य, उर्वरक, किसानों और आयुष्मान भारत के तहत दी जाने वाली सब्सिडी के लिए साल में 5.34 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
जेटली ने अपने एक ब्लॉग में कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की घोषणा को सरल अंकगणित से देखा जाय तो ये पांच करोड़ परिवारों को Rs.72,000 देने में 3.6 लाख करोड़ लगेगा, जो हमारे खर्च से दो तिहाई कम है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आपने 50 साल से गरीबी के मुद्दे पर देश को गुमराह किया है। गरीबी हटाओ नारा देने के बाद भी अगर आज आप सोचते हैं कि 20% लोगों के पास 12,000 रुपये की मासिक आय भी नहीं है, तो देश के गरीबों को निराश करने के लिए आप जिम्मेदार है।
No comments found. Be a first comment here!