मुंबई, 26 सितम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के विकास को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले तीन सालो में मुंबई एक आदर्श शहर बन जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा मुंबई की तस्वीर कुछ इस कदर बदल जाएगी की शंघाई के लोग भी इसे देखेंगे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के उद्घाटन के मौके पर कहा कि नवी मुंबई में नए एयरपोर्ट समेत कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट चल रहे हैं जोकि शहर की तस्वीर को अगले तीन साल में पूरी तरह से बदलकर रख देंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को वैनगागा टनल बोरिंग मशीन ने पाली स्थित मरोल में टर्मिनल 2 स्टेशन पर 1.26 किलोमीटर लंबी सुरंग को तैयार करने का काम पूरा कर लिया है। इस सुरंग के पूरा होने के साथ ही कोलाबा-बांद्रा सीपेज मेट्रो-2 कोरिडोर भी एमआईडीसी और सीपेज को जोड़ेगा, ये सबअर्बन रेलवे से नहीं जुड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!