नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या के बाद दिल्ली सरकार ने अस्पतालों पर से दबाव कम करने के लिए बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को 24 घंटे में डिस्चार्ज करने का आदेश दिया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने आज एक गाइडलाइन जारी कर सरकारी और प्राइवेड अस्पतालों को यह निर्देश देते हुए कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक एसिप्टोमैटिक और हल्के लक्षण वाले मामलों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। अस्पताल को किसी भी हल्के या एसिप्टोमैटिक मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज करना होगा।
गौरतलब है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी कर कहा था कि अब सिर्फ गंभीर कोरोना वायरस मरीजों को ही भर्ती किया जाए। इन्हीं दिशानिर्देशों के अनुसार अब दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों को आदेश दिया है कि बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले मरीजों को 24 घंटे की भीतर ही डिस्चार्ज करें।
No comments found. Be a first comment here!