नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (वीएनआई)|दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी सरकार ने आज राजधानीवासियों से इस बार दिवाली का त्योहार बिना पटाखे जलाए मनाने की अपील की है, ताकि राजधानी में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने सर्दियों में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के व्यापक कार्यक्रम के तहत यहां 'प्रेजेंटेशन कॉनवेंट स्कूल' में पटाखा रहित दिवाली अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने 'पटाखा को कहें ना' लिखी तख्तियों के साथ एक रैली निकाली। हुसैन ने इस रैली को हरी झंडी दिखाई और रैली में शामिल बच्चों की सराहना की। हुसैन ने कहा, इस पटाखा रहित दिवाली अभियान को सफल बनाने के लिहाज से बच्चे सबसे अच्छे संदेशवाहक हैं।"
एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, दिल्ली के 2,000 से अधिक स्कूलों और विद्यालयों के ईको क्लब पर्यावरण के विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। ये ईको क्लब इस बार दिवाली पर लोगों को पटाखा न जलाने के लिए प्रेरित करेंगे। दिल्ली सरकार का पर्यावरण मंत्रालय, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), राजस्व विभाग और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पटाखा न जलाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का अभियान चला रही है।