नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1200 BiPAP मशीनों की तत्काल खरीद का आदेश दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, राजधानी में नए आईसीयू बेड के लिए 1200 BiPAP मशीनों की तत्काल खरीद का आदेश दिया गया है। नामांकन के आधार पर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद से बायपैप मशीनों की फौरन खरीद दारी की जाएगी।
गौरतलब है राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार और गृह मंत्रालाय दोनों कोरोना कंट्रोल करने के लिए एक्शन में काम कर रहे हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,454 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 5,34,317 हो गई है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 121 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से अबतक 8,512 लोगों की मौत हुई है। जबकि दिल्ली में कोरोना से 4,88,476 लोग ठीक हो गए हैं, वहीं सक्रीय मामलो की संख्या 37,329 हो गई है।