नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) आम आदमी पार्टी के बागी विधायक संदीप कुमार पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करते हुए दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उनकी सदस्यतता रद्द कर दी है।
गौरतलब है दिल्ली में सत्तारूढ़ आप पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे संदीप कुमार के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए याचिका दायर की थी। संदीप पर आरोप था कि वो लोकसभा चुनाव में बीएसपी के लिए प्रचार किया था। वहीं अबतक आम आदमी पार्टी के चार विधायकों की सदस्यता खत्म की जा चुकी है। संदीप के अलावा बाकी तीन विधायक गांधी नगर से अनिल वाजपेयी, करावल नगर से कपिल मिश्रा और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत है।
No comments found. Be a first comment here!