लखनऊ, 25 मई (वीएनआई)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती तथा मुरली मनोहर जोशी को उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित एक विशेष अदालत ने आज 30 मई को व्यक्तिगत रूप से अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।
यह अदालत सन् 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है। छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश में संलिप्तता को लेकर अदालत में चल रहे मामले की सुनवाई में व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट मांगने के लिए भाजपा नेताओं ने अदालत का रुख किया था।