नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी में नए अध्यक्ष के चयन की तेज होती कवायद के बीच कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की आज बैठक होने वाली है, जिसपर आज हर किसी की नजर रहेगी।
गौरतलब है कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पद से हटने के संकेत दिए हैं, उसके बाद हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा। हालांकि इसको लेकर पार्टी के भीतर ही खींचतान चल रही है। वहीं पार्टी के कई नेता चाहते हैं कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ही एक बार फिर से पार्टी की कमान संभाले। इन लोगों का कहना है कि पार्टी का अध्यक्ष गांधी-नेहरू परिवार से ही होना चाहिए क्योंकि वह पार्टी को एकजुट रखने में सक्षम हैं। वहीं गांधी परिवार के अलावा अन्य विकल्पों को लेकर भी पार्टी के भीतर चर्चा चल रही है।