चंडीगढ़, 30 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल में लागू किये गए नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान संगठनों के आंदोलन का कांग्रेस ने समर्थन करते हुए कहा है कि मोदी सरकार किसानों की सुनें, तीनों काले कानून खत्म करें।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की सलाहकार कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि, सरकार किसानों के हित के कृषि कानूनों के बजाए ये काले कानून लाई है। हम प्रखर विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि, मोदी तीनों काले कानूनों को सस्पेंड करने की घोषणा करें। उन्होंने आगे कहा कि 'जब मोदी अपने कृषि कानून को सही बताते रहे हैं, तो फिर यह किसानों से वार्ता का ढोंग क्यों? क्यों देश के गृहमंत्री व कृषिमंत्री किसानों से वार्तालाप का स्वांग करते हैं?'
सुरजेवाला ने आगे कांग्रेस की तीन मांगें गिनाते हुए कहा कि,'पहली मांग यह है कि, प्रधानमंत्री मोदी तीनों काले कानूनों को फौरी तौर पर सस्पेंड करने की घोषणा करें। दूसरी मांग है कि किसानों के खिलाफ दर्ज 12000 एफआईआर वापस लें। तीसरी मांग है कि किसानों को आंतकी बताने का बयान वापस लें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।'