नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के उपर डायरी बम फोड़ते हुए दावा किया है कि, कर्नाटक की तत्कालीन येदुरप्पा सरकार ने बीजेपी को 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय से पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, येदुरप्पा ने बीजेपी के कई नेता को लगभग 1800 करोड़ की रिश्वत दी है। हमारे पास सबूत हैं। यह रिश्वत उन्होंने कर्नाटक में सरकार में रहते हुए किया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी के दिवंगत नेता अनंत कुमार और पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा के बीच हुई बातचीत और डायरी में लिखे 1800 करोड़ के डिटेल्स का दावा किया। कांग्रेस ने यह भी कहा कि एक न्यूज मीडिया में प्रकाशित इस रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के सेंट्रल कमेटी के सभी नेताओं की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस डायरी में येदुरप्पा के साइन भी हैं। डायरी में करीब 12 नेताओं के नाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये रिश्वत बीजेपी की केंद्रीय कमेटी को दी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं। सुरजेवाला ने कहा कि हम तथाकथित डायरी की सत्यता का दावा नहीं करते हैं, लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी जांच सीधे प्रधानमंत्री मोदी से शुरू होनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!