नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते रिकॉर्ड मामलो और लॉकडाउन की वजह से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था के बावजूद मोदी सरकार के सब कुछ ठीक होने के दावों पर कांग्रेस लगातार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बता रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी गाड़ी के चार पहिये होते हैं, उनके बिना गाड़ी नहीं चलती। एक पहिया संसद है, जहां आप कभी जवाब देते नहीं हैं। दूसरा पहिया है सरकार, वो भी अपनी मनमर्जी करती है। तीसरा पहिया है न्यायपालिका, आपकी सरकार वहां जाकर बयान देती है कि सड़क पर कोई प्रवासी नहीं है। इसके अलावा चौथा पहिया है चुनाव आयोग, वहां जो आप कहते हैं, वो होता है। गाड़ी के चार पहिये चल नहीं रहे तो गाड़ी आगे चलेगी कैसे? ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं, इसके बावजूद न तो आपको जानकारी है कि देश की आर्थिक स्थिति कैसी है और न ही आपके वित्त मंत्री को। वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम हो गए हैं। लेकिन सरकार ने देश में दाम कम नहीं किए।
No comments found. Be a first comment here!