वॉशिंगटन, 25 जून, (वीएनआई) फारस की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हालिया हमलों की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने निंदा करते हुए सभी पक्षों से 'अधिकतम संयम बरतने को कहा है।
सुरक्षा परिषद ने कहा कि ये हमले नौवहन की स्वतंत्रता और समुद्री परिवहन की आजादी के अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हैं और अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। वहीं अमेरिका ने इन हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। जबकी ईरान ने इनमें किसी भी संलिप्तता से इंकार किया है।
No comments found. Be a first comment here!