नई दिल्ली, 16 अगस्त (वीएनआई)| प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने आज नोटबंदी के बाद बैंक प्रणाली में वापस आए काले धन और अतिरिक्त राशि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पर विरोधाभासी बयान देने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, प्रधानमंत्री और आरबीआई के बयान विरोधाभासी हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि नोटबंदी के बाद बैंक प्रणाली में तीन लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त आए हैं। उनका यह भी कहना है कि नोटबंदी के बाद 1,25,000 करोड़ रुपये काला धन बरामद हुआ है। आजाद ने कहा, "वहीं आरबीआई का जवाब है कि उन्हें पता ही नहीं है कि कितनी धनराशि वापस आई है। यहां तक कि आरबीआई को यह भी नहीं पता कि कितना काला धन बरामद हुआ है और कितने नकली नोट जमा हुए हैं, क्योंकि अब तक नोटों की गिनती चल रही है।
आजाद ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री ने यह आंकड़े कैसे दिए, जब नोटों की गिनती चल ही रही है। आजाद ने कहा, क्या वह देश की जनता को मूर्ख नहीं बना रहे। कांग्रेस नेता ने विपक्ष द्वारा पूछे जाने पर संसद के अंदर ये आंकड़े न बताने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यह एक बहुत ही बड़ा सवाल है जिस पर प्रधानमंत्री और आरबीआई को देश को जवाब देना है, कि कौन सही है और कौन झूठ बोल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!