मुंबई, 03 जुलाई, (वीएनआई)। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को जिस तरह से रेप की धमकी मिली है, वहीँ उसके इस मामले को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने क्रिमिनल केस दर्ज कराने का फैसला लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमे हर रोज ट्रोल किया जाता है, लेकिन मुझे कुछ लोगों से पता चला है कि कोई मेरी बेटी के बारे में सोशल मीडिया पर बात कर रहा है। मैं इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कराने जा रही हूं ताकि इस तरह के लोग बचकर नहीं निकल पाएं।
गौरतलब है कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी बेटी को रेप की धमकी देने वाले के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार जिस ट्विटर हैंडल से प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी दी गई है उसका नाम जय श्री राम है, इस हैंडल पर 1605 ट्वीट हैं। हालांकि जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपी ट्विटर यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!