नई दिल्ली, 29 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के बीच देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 4.6 रिएक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किये गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया जा रहा है, बताया जा रहा है गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में रात 9:08 पर 10 से 15 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं भूकंप के झटको से दहशत में लोग अपने घरो से बाहर निकल आए। हालांकि कम तीव्रता के भूकंप की वजह से अभी कर किसी तरह के जान-माल का नुकसान की खबर नहीं है। वहीँ भूकंप के लिहाज से दिल्ली को हमेशा संवेदनशील इलाका माना जाता है। गौरतलब है अब तक दिल्ली में सातवीं बार भूकंप आ चूका है। हालांकि लॉकडाउन के अब तक के सभी भूकंपों में ये सबसे तेज था।
No comments found. Be a first comment here!