भोपाल, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभाल रहे कमलनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा गठंबधन को लेकर इंकार करने के बाद कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने क्यों बातचीत तोड़ दी।
गौरतलब है बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की महागठबंधन तैयार करने की कोशिशों को तगड़ा झटका देते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठंबधन को लेकर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अकेले ही तीनों राज्यों में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी चाहते थे कि इन विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का बीएसपी के साथ गठबंधन हो, लेकिन मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह जैसे नेता कांग्रेस-बीएसपी का गठबंधन नहीं होने देना चाहते थे। मायावती के इस बयान से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बसपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने क्यों बातचीत तोड़ दी। मायावती के बयान के बाद कमलनाथ ने कहा कि कल तक सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच बात चल रही थी। लेकिन अब मायावती ने इनकार कर दिया है तो बसपा के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। कमलनाथ ने आगे कहा कि ये उनके सीएम बनने का सवाल नहीं है बल्कि कांग्रेस की सत्ता में वापसी की बात है। कमलनाथ ने कहा, हम उनको उतनी सीटें नहीं दे सकते थे जिनकी उन्होंने मांगी थी, जिससे बीजेपी को आसानी से जीतने में मदद मिले। हम नहीं चाहते थे कि बीजेपी के खिलाफ वोटों का बंटवारा हो।'
No comments found. Be a first comment here!