नई दिल्ली, 1 सितम्बर (वीएनआई)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुएअपने शुभकामना संदेश में कहा, "ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी नागरिकों, खासतौर से भारत और विदेशों में रहने वाले अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।"
राष्ट्रपति ने आगे कहा, आइए हम सब विश्वास, त्याग और सेवा की भावना में खुद को समर्पित कर दें, जो इस त्योहार का मूल तत्व है और अपनी खुशी उन लोगों के साथ बांटें जो जरूरतमंद हैं। मेरी यही कामना है कि यह अनूठा त्योहार हमारी मिली-जुली संस्कृति को समृद्ध करे, हमारी एकता और अखंडता को मजबूत करे तथा हम सभी को मानवता की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करे।
No comments found. Be a first comment here!