नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है। पुराने वादे ही दोहराए गए हैं।
पश्चिम बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सीतारमण के बजट भाषण के बाद कहा, बजट में कुछ भी नया नहीं है। पुराने वादे ही दोहराए गए हैं। वो नए भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है। इसको लेकर कोई पहल नहीं की गई है।
गौरतलब है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए मध्यम आय वर्ग के लोगों को टैक्स में थोड़ी राहत दी है, वहीं अमीरों पर सरचार्ज के तौर पर टैक्स बढ़ा दिया है। बजट में किसानों, महिलाओं, वेतनभोगी वर्ग से लेकर उद्योग जगत तक सभी वर्ग को लेकर इस बजट में कई ऐलान किए गए।
No comments found. Be a first comment here!