कोझिकोड, 03 जून, (वीएनआई) अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल केरल के निवासी राशिद अब्दुल्ला के अमेरिकी बम हमले में मारे जाने की खबर है। एक अज्ञात आईएस आतंकी ने संदेश भेजकर जानकारी दी है।
गौरतलब है केरल के कासरागोड का निवासी राशिद अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहता था और इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को फैलाता था। पिछले दो महीने से अकाउंट पर किसी तरह की कोई ऐक्टिविटी नहीं थी। राशिद अब्दुल्ला केरल के उन 21 लोगों का लीडर था, जो मई-जून 2016 में अफगानिस्तान में चले गए थे। अफगानिस्तान के एक आईएस ऑपरेटिव ने टेलिग्राम ऐप पर संदेश भेजकर राशिद के अमेरिकी सेना की बमबारी में मारे जाने की सूचना दी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने अभी राशिद के मारे जाने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
No comments found. Be a first comment here!