बेंगलुरु, 06 नवंबर, (वीएनआई) कर्नाटक की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में राज्य की सत्तारुढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने दम दिखाते हुए विधानसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं दो लोकसभा सीटें भी इनके कहते में जाती दिख रही है, जबकि बीजेपी को राज्य में बड़ा झटका लगा है।
कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सुबह शुरु हुई गिनती के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने विधानसभा की 2 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। जबकि लोकसभा की मंड्या और बेल्लारी सीटें भी इनके खाते में जाती दिखाई दे रही हैं। बीजेपी शिमोगा सीट अपने पास रखने में कामयाब रही है।
कर्नाटक की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने दम दिखाया है और बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। वहीं बीजेपी एकमात्र शिमोगा लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही है। जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आनन्द सिद्दू न्यामगौड़ा ने बीजेपी प्रत्याशी कुलकर्णी श्रीकांत को हराकर 39480 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं रामानगर विधानसभा सीट से कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के एल चंद्रशेखर को एकतरफा मुकाबले में 109137 वोटों से मात दी। लोकसभा सीटों की बात करें तो शिमोगा से बीजेपी ने येदुरप्पा के बेटे बीएस राघवेंद्र अपने प्रतिद्वंदी जेडीएस के मधुबंगरप्पा पर 47388 वोटों से अधिक की बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं मंड्या सीट पर एकतरफा मुकाबला में जेडीएस के शिवरामगौड़ा ने 324943 वोटों से जीत दर्ज की जबकि बेल्लारी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वीएस उग्रप्पा 2,14826 वोटों से आगे चल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!