नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस+जेएमएम महागठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन को बहुमत प्राप्त होगा।
आरपीएन सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि झारखंड में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा। अभी तक के जो रुझान है वह अच्छी खबर दे रहे हैं लेकिन जब तक फाइनल रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक मैं इसपर कोई बयान नहीं देना चाहता। सीएम उम्मीदवार पर सवाल पूछने पर आरपीएन सिंह ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि अगर हम सरकार में आए तो हेमंत सोरेन सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। गौरतलब है झारखण्ड में 81 सीटों पर जहां बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है वहीं कांग्रेस ने जेएमएम के साथ मिलकर राज्य में अपनी किस्मत आजमा रही है।
No comments found. Be a first comment here!