पंजाब, 23 सितम्बर, (वीएनआई) चुनाव आयोग द्वारा पंजाब में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने विधानसभा के उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होगा।
कांग्रेस ने पंजाब में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। फगवाड़ा सीट से बलविंदर सिंह धलीवाल, मुकेरियां से इंदु बाला, दांखा से संदीप सिंह संधू और जलालाबाद से रमिंदर आमला चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव भी होने वाला है। ये सारी सीटें ऐसी हैं जो किसी कारणवश चुनाव के बाद खाली हो गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!