लखनऊ, 27 अप्रैल, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के पिछड़े-अति पिछड़े वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सियासी फायदे के लिए ओबीसी बने है। उन्होंने साथ में कहा हमने उन्हें कभी 'नीच' नहीं कहा है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कन्नौज में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने उन्हें 'नीच' कहा है लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं कहा और उनके आरोप सरासर झूठे और निराधार हैं। मायावती ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़े वर्ग के नाम पर वोट लेने की खूब कोशिश की है। वह हमेशा से अगड़ी जाति के हैं लेकिन गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए अपने समुदाय को ओबीसी कैटिगरी में शामिल कर लिया था। गौरतलब है कि कन्नौज में प्रधानमंत्री मोदी ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि मेरी जाति तो इतनी छोटी है, गांव में एक-आध घर भी नहीं होता है। मैं तो पिछड़ा नहीं, अति-पिछड़े में पैदा हुआ हूं।
No comments found. Be a first comment here!