भोपाल, 21 मई, (वीएनआई) एग्जिट पोल आने के बाद से मध्य प्रदेश में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राज्य की कमलनाथ सरकार अल्पमत में बताकर सियासी बवाल मचा दिया है। वहीं इसी बीच कांग्रेस ने खरीद फरोख्त को आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी हमारे विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर दे रही है.
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त को आरोप लगाए हैं। प्रद्युम्न सिंह ने कहा बीजेपी एक-एक विधायक को 25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है। मना करने पर वो 50 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है। लेकिन हमारा कोई साथी बिकने वाला नहीं है। प्रद्युम्न सिंह ने ये भी कहा कि व्यापम, ई-टेंडरिग सहित कई घोटालों में बीजेपी कई नेता नपने वाले हैं। इससे डर के चलते बीजेपी अब सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि ,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोमवार को गवर्नर को पत्र लिखाकर कहा था कि, कमलनाथ सरकार से अल्पमत में है। बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए।
No comments found. Be a first comment here!