कोलकाता, 18 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने सीपीआई (मार्क्सिस्ट) के साथ सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले को रद्द करने का फैसला लिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने सीपीआई पर आरोप लगाया है कि गठबंधन में उसका रवैया सही नहीं है, लिहाजा हम सीपीआई और अन्य सहयोगी दलों के साथ प्रदेश में गठबंधन खत्म कर रहे हैं। मित्रा ने कहा कि हमने फैसला लिया है कि प्रदेश में हम अकेले ही भाजपा और टीएमसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लेफ्ठ फ्रंट ने बिना हमसे सलाह किए प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों का 15 मार्च को ऐलान कर दिया, लिहाजा हमने उनके साथ गठबंधन खत्म करने का फैसला लिया है।
No comments found. Be a first comment here!