नई दिल्ली, 5 अगस्त (वीएनआई)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर गुजरात में हुए हमले की कांग्रेस पार्टी ने निंदा करते हुए आज कहा कि नाथूराम गोडसे के अनुयायियों की 'हिंसा और धमकी की प्रवृत्ति' से नहीं डरेगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी 130 साल पुरानी है और इसने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन पार्टी के नेता इन हथकंडों से नहीं डरेंगे।शर्मा ने कथित तौर पर गुजरात में राहुल की कार पर फेंका गया पत्थर दिखाते हुए कहा, "यह पत्थर किसी की जान ले सकता था। पुलिस क्या कर रही थी। मैं बता दूं कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ऐसे हथकंडों से नहीं डरेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा, "हमने चार भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 'हत्या की कोशिश' की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की। उन्होंने कहा, हम उन्हें बताना चाहते हैं कि 1948 में गोडसेवाद सफल नहीं हुआ और न ही अब होगा। हमेशा गांधीवाद की ही जीत हुई है और होगी। गौरतलब है गुजरात में बनासकांठा जिले में शुक्रवार को एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर गए राहुल को काले झंडे लहरा रही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी करती भीड़ का सामना करना पड़ा। उनकी कार पर पथराव भी किया गया, जिससे उनकी कार के शीशे टूट गए।
No comments found. Be a first comment here!