लखनऊ, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख जबकि घायलों के लिए 50 हजार रु की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। गौरतलब है रायबरेली में आज सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। यह घटना हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर हुई। वहीं हादसे में अभीतक 21 लोगों के घायल होने की खबर है जबकि फंसे हुए लोगों को कोच को काटकर निकाला जा रहा है। इस हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, रेलवेकर्मियों और पुलिस की टीमें राहत कार्य में जुटी है।
No comments found. Be a first comment here!