नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की देश में जारी दूसरी लहर से मचे कोहराम से आज देशभर में कोरोना वायरस के 3.62 लाख नए मरीज मिले। वहीं इसी बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट ने थोड़ी रहत जरूर दी है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 10489 नए मामले आए हैं और 15189 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में 308 लोगों की जान गई। वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 14 फीसदी तक गिर गया है।
उप मुख्यमंत्री ने इसके आलावा बताया कि, कोरोना मामलों के आज के हालात के आंकलन के बाद दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत 582 मीट्रिक टन प्रतिदिन है। एक जिम्मेदार सरकार के तौर पर हम अतिरिक्त ऑक्सीजन उन राज्यों को देंगे, जहां ऑक्सीजन की जरूरत है। गौरतलब है बीते बुधवार को मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई रोक दी है, जिसकी वजह से करीब 100 टीकाकरण केंद्र बदने करने पड़ रहे हैं।