बलरामपुर, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 51 शक्तिपीठों में से बलरामपुर जिले में स्थित देवी पाटन शक्तिपीठ पहुंचे। उन्होंने शक्तिपीठ में मां की आराधना व पूजा अर्चना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले मंदिर को सैनिटाइज किया गया था। वहीं मुख्यमंत्री बलरामपुर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के साथ 29 29 सितंबर को गैगरेप की शिकार पीड़ित छात्रा के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
गौरतलब है देवी पाटन शक्तिपीठ भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है। शक्तिपीठ के दर्शन करने के लिए भक्त देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आते हैं। बताया जाता है यहां पर माता सती का बायां कंधा पट सहित गिरा था। जहां पर उनका गिरा वहां वहां पर आज भी सुरंग है, जिसके ऊपर एक चबूतरा बना हुआ है और सामने मां की प्रतिमा स्थापित है।
No comments found. Be a first comment here!