नई दिल्ली 26 अप्रैल (वीएनआई) देशभर में कोरोना की वजह से तीन मई तक जारी लॉकडाउन में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ने केंद्र सरकार की अनुमति नहीं मिलने के बाद अब साफ किया है कि मजदूरों के लिए ट्रेन नहीं चलेगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए वो केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों की पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि एक बात तय है कि ट्रेनें शुरू नहीं हो रही है क्योंकि सरकार भीड़ नहीं चाहती है, वरना लॉकडाउन को और बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ने आगे रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भगवान कहां है? मौजूदा वक्त में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारी ही हमारे भगवान हैं, उनका आदर करना चाहिए। यही असली पूजा है।
गौरतलब है महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मजदूरों के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। जिस पर अब सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजूदरों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 7600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!