नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कांग्रेस पर हमलावर होते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
सर्वोच्च न्यायलय में राफेल डील मामले में फैसला आने के बाद कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर केंद्र की मोदी सरकार अब हमलावर होते हुए पलटवार कर रही है। केंद्र की तरफ से वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद कांग्रेस द्वारा फैलाए गए झूठ का पर्दाफाश हो गया है।उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जानबूझकर झूठ फैलाया गया। लेकिन झूठ की उम्र बहुत कम होती है और आज साबित हो गया है कि राफेल डील की प्रकिया सही थी। कोर्ट ने माना कि राफेल को लेकर 74 मीटिंग हुई। उन्होंने कहा कि देशहित में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये डील की गई थी लेकिन इसपर भी सवाल उठाए गए। उन्होंने कहा कि हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं।
No comments found. Be a first comment here!