नई दिल्ली, 11 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी की आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक में ज्यादातर ने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है। आज अगर तमाम विकसित देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है तो इसकी वजह यह है कि हमने पहले ही लॉकडाउन कर दिया। अभी अगर इसे रोका गया तो इसके अभी तक जो भी फायदे मिले हैं, वे सभी खत्म हो जाएंगे। इसलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है।'
वहीं प्रधानमंत्री ने इस बैठक में साफ कहा कि जान है तो जहान है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन बढ़ाने की दिशा में किसी भी वक्त इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान कर सकते है। इससे पहले इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश को संबोधित करते हुए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था।
No comments found. Be a first comment here!