नई दिल्ली, 08 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर के कारण देश के कई राज्यों के साथ दिल्ली में बिगड़ी स्थिति के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन की डोज नहीं मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उनके पास अभी भी कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी है और अगर केंद्र सरकार इस कमी को पूरा करे तो वो महज तीन महीनों के भीतर पूरी दिल्ली के लोगों का टीकाकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा हमें सबसे ज्यादा चिंता बच्चों को लेकर है, क्योंकि उन्हें अभी तक कोरोना वायरस का टीका नहीं लगा है। मैं केंद्र सरकार और विशेषज्ञों से अपील करता हूं कि जितना जल्दी हो सके, बच्चों के लिए वैक्सीन लेकर आएं। दिल्ली में फिलहाल टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है, लेकिन हमारे पास केवल 5-6 दिनों के लिए वैक्सीन बची है। उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में तीन महीनों के भीतर टीकाकरण अभियान पूरा करने के लिए हम हर रोज 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगानी होगी। अभी हम हर रोज केवल एक लाख लोगों को ही वैक्सीन लगा पा रहे हैं। मैं केंद्र सरकार से गुजारिश करता हूं कि वो हमें पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराए।