नई दिल्ली, 28 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली में भारी बारिश के बाद बाढ़ के जारी कहर के बीच कई इलाकों में जलभराव होने से डेंगू के मच्छर पनप रहे और वो लोगों को अपना शिकार बना रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसे लेकर एक अहम बैठक की है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा आज दिल्ली सचिवालय में बुलाई गई बैठक में डेंगू से निपटने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई। केजरीवाल ने अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में भी बेड, दवाई आदि की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, मेयर शैली ओबेरॉय और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है दिल्ली में अबतक डेंगू के 187 मामले आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!