नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक के बाद एक वादे करते जा रहे है, अब उन्होंने राजधानी में दिल्ली के मुंडका में एक खेल विश्वविद्यालय खोलने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी को मुंडका में 90 एकड़ के इलाके में बनाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शहर में खेलों को आगे बढ़ाना है। वहीं दिल्ली सरकार की कैबिनेट में इस यूनिवर्सिटी के लिए बिल को पास कर दिया गया है और अब इस बिल को लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमे उम्मीद है कि लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल इस बिल को पास कर देंगे, जिसके बाद इस बिल को शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पारित कर दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!