नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में देश के पहले प्लाज्मा बैंक के निर्माण का ऐलान किया है। देश का ये पहला प्लाज्मा बैंक होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक को शुरू करने का फैसला लिया है। यह आने वाले दो दिनों में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, कोरोना से ठीक हुए मरीजों से मेरा निवेदन है कि वे प्लाज्मा को जरूर डोनेट करें। इससे सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों को प्लाज्मा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, गर किसी को प्लाज्मा चाहिए तो डॉक्टर को लिखकर देना होगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि, प्लाज्मा डोनर्स के लिए हमने पूरी सुविधा की है। इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेज अस्पताल जो नॉन कोविड अस्पताल है, उसमें डोनेशन की व्यवस्था रहेगी। जितने भी कोरोना मरीज ठीक हुए है, दिल्ली सरकार उन सभी को कॉल करके प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करेगी। ताकि हम सभी की जान बचा सकें। गौरतलब है फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमिक मरीजों का प्लाज्मा थेरपी के जरिए इलाज किया जा रहा है।