चंडीगढ़, 24 दिसंबर, (वीएनआई) बीते दिनों कपूरथला के गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जानकारी देत्ते हुए कहा कि कपूरथला के गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना नहीं हुई थी। उन्होंने आगे कहा है कि क्योंकि बेदअबी का मामला सामने नहीं आया है, ऐसे में कपूरथला के मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें भी बदलाव किया जाएगा।
चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य पुलिस स्वर्ण मंदिर और कपूरथला में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच कर रही है। कपूरथला पुलिस ने निजामपुर गांव की घटना को लेकर पाया है कि जहां कोई बेअदबी नहीं हुई। जिस व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला गया वह बेअदबी की नहीं बल्कि चोरी करने की कोशिश कर रहा था।
गौरतलब है 19 दिसंबर को कपूरथला के निजामपुर गांव स्थित गुरुद्वारे में कथित बेअदबी का मामला सामने आया था। यहां एक व्यक्ति को लोगों ने गुरुद्वारे से धार्मिक ध्वज निशान साहिब को हटाने की कोशिश करने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था।
No comments found. Be a first comment here!