लंदन, 28 मई, (वीएनआई) वर्ल्डकप से पहले आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है, वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बरकरार हैं।
आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली ने दूसरे स्थान पर कायम अपनी टीम के अपने साथी रोहित शर्मा पर 51 अंक की बढ़त बनाते हुए 890 अंक हासिल किये हैं। वहीं शीर्ष-10 में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर तीसरे स्थान पर, वेस्टइंडीज के शाई होप करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक पांचवें स्थान पर, फाफ डु प्लेसिस छठे स्थान पर, पाकिस्तान के बाबर आजम 7वें स्थान पर, इंग्लैंड के जो रूट आठवें स्थान पर, फखर जमां 9वें स्थान पर और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 10वें स्थान पर शामिल हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में भारत के जसप्रीत बुमराह 774 अंक के साथ शीर्ष पर, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर, अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे स्थान पर, साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर चौथे स्थान पर और कागिसो रबाडा पांचवें स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस छठे स्थान पर, भारत के कुलदीप यादव 7वें स्थान पर और युजवेंद्र चहल 8वें स्थान पर है। जबकि इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 9वें स्थान पर और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 10वें स्थान पर शामिल हैं। वहीं टीम रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्डकप में 125 अंक लेकर शीर्ष स्थान के साथ उतरेगी। जबकि 4 अंक पीछे भारत दूसरे स्थान पर है।
No comments found. Be a first comment here!