कोलोंबो, 02 सितम्बर, (वीएनआई) एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत की बल्लेबाजी के बाद लगातार जारी बारिश के कारण अम्पायरों ने निरीक्षण कर मुकाबला रद्द करने की घोषणा की। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला है।
पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम बल्लेबाज़ी करने नहीं उतर पाई, जिसके बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने रोहित शर्मा और बाबर आज़म से हाथ मिलाते हुए मैच रद्द करने के फैसले के बारे में बताया। दोनों टीमों को एक-एक अंक बाँट दिया गया। पाकिस्तानी टीम के पास 3 अंक हो गए हैं। भारतीय टीम के पास 1 अंक है। ग्रुप ए से पाकिस्तानी टीम ने सुपर चार में जगह हासिल कर ली है।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही, उसके चार विकेट 100 रन से पहले ही 66 रनों पर पवेलियन जा चुके थे। उप कप्तान हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने भारत के लिए पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 138 रनों की साझेदारी की। जिसकी बदौलत भारत ने टीम स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया, लेकिन अंत में हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर चार रन के भीतर ही पवेलियन लौट गए और मैच के 49वें ओवर में भारत की पूरी टीम 266 रनो पर सिमट गई। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 87 तो वहीं ईशान किशन ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित 22 गेंदों में 11 रन बनाये। इसके आलावा बुमराह ने 16 रन बनाये। लगातार दो ओवरों में भारत के दो मुख्य बल्लेबाजों को आउट करने वाले शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 4 विकेट झटके। नसीम शाह और रऊफ ने 3-3 विकेट झटके। इसके बाद बारिश से मैच धुल गया।
No comments found. Be a first comment here!