नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) कोरोना काल की वजह से पश्चिम बंगाल में ठप्प पड़ी रेल सेवा को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 11 नवंबर से रेलवे पश्चिम बंगाल में 696 उपनगरीय सेवाएं शुरू करेगा।
रेल मंत्री गोयल ने एक ट्वीट में कहा, " रेलवे 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में 696 उपनगरीय सेवाएं चलाएगा।'' उन्होंने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ ये सेवाएं शुरू होंगी और इससे यात्रियों को आसानी होगी।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण ऐसी सभी सेवाएं मार्च में स्थगित कर दी गयी थीं। वहीं अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के साथ विचार विमर्श करने के बाद इन सेवाओं को शुरू करने के लिए मंजूरी दी गयी।
No comments found. Be a first comment here!